Jokes msg 2018 in Hindi language
एक बडी कंपनी के गेट के सामने एक प्रसिद्ध समोसे की दुकान थी, लंच टाइम में अक्सर कंपनी के कर्मचारी वहाँ आकर समोसे खाया करते थे।
.
एक दिन कंपनी के एक मैनेजर साहब समोसे खाते खाते समोसेवाले से मजाक के मूड में आ गये।
.
मैनेजर साहब ने समोसेवाले से कहा.. यार गोपाल, तुम्हारी दुकान तुमने बहुत अच्छे से मेंटेन की है। लेकिन क्या तुम्हें नही लगता कि तुम अपना समय और टैलेंट समोसे बेचकर बर्बाद कर रहे हो। सोचो अगर तुम मेरी तरह इस कंपनी मे काम कर रहे होते तो आज कहां होते। हो सकता है शायद तुम भी आज मैनेजर होते मेरी तरह।
.
इस बात पर समोसेवाले गोपाल ने बड़ा सोचा और बोला.. सर ये मेरा काम अापके काम से कहीं ज्यादा बेहतर है। 10 साल पहले जब मैं टोकरी में समोसे बेचता था तभी आपकी जाॅब लगी थी। तब मैं महीना हजार रुपये कमाता था और आपकी पगार थी 10 हजार। इन 10 सालों में हम दोनों ने खूब मेहनत की, आप सुपरवाइजर से मैनेजर बन गये और मैं टोकरी से इस प्रसिद्ध दुकान तक पहुँच गया।
.
आज आप महीना 50 हजार कमाते है और मैं महीना 1 लाख। लेकिन इस बात के लिए मैं मेरे काम को आपके काम से बेहतर नही कह रहा हूँ, ये तो मैं बच्चों के कारण कह रहा हूँ। जरा सोचिए सर मैंने तो बहुत कम कमाई पर धंधा शुरू किया था, मगर मेरे बेटे को यह सब नही झेलना पड़ेगा। मेरी दुकान मेरे बेटे को मिलेगी, मैने जिंदगी में जो मेहनत की है, वो उसका लाभ मेरे बच्चे उठाएंगे। जबकी आपकी जिंदगी भर की मेहनत का लाभ आपके मालिक के बच्चे उठाएंगे। अब आपके बेटे को आप डाइरेक्टली अपनी पोस्ट पर तो नही बिठा सकते, ना उसे भी आपकी ही तरह जीरो से शुरूआत करनी पडेगी और अपने कार्यकाल के अंत में वहीं पहुच जाएगा जहाँ अभी आप हो। जबकी मेरा बेटा बिजनेस को यहां से और आगे ले जाएगा और अपने कार्यकाल में हम सबसे बहुत आगे निकल जाएगा। अब आप ही बताइये किसका समय और टैलेंट बर्बाद हो रहा है??
.
मैनेजर साहब ने समोसेवाले को 2 समोसे के 20 रुपये दिये और बिना कुछ बोले वहाँ से खिसक लिये।😀😂😁😂😀😁

Jokes msg 2018 in Hindi language
Aaj kal k relationships se zyada
.
.
.
.
.
.
.
.
.
China Mobile ki battery chal jati
hai...😀😂😁😂😀